IBPS Exam 2022 | Maths test Set-5 || Cover All Govt Exam 2022
Qs. The average of a, b and c is 20 and that of b, c and d is 25. If d = 30, then the value of a is:
Qs. The average of x numbers is y and average of y numbers is Then the average of all the numbers taken together is
Qs. यदि मूलधन और उस पर एक वर्ष के मिश्रधन का अनुपात 10 : 12 हो, तो वार्षिक ब्याज की दर कितनी होगी ।
Qs. 5 संख्याओं का औसत 140 है। यदि उनमें से एक संख्या हटा दी जाए, तो शेष 4 का औसत 130 हो, हटाई गई संख्या कौन-सी है ?
Qs. वह बिन्दु कौन-सा है, जिस पर 2x + y = 5 तथा x + 2y = 4 रेखाएँ एक-दूसरे को काटती है ?
Qs. 5 किमी/घण्टा की चाल से चलने पर एक छात्र अपने विद्यालय 15 मिनट पहले पहुंच जाता है और 3 किमी/घण्टा की गति से चलने पर 9 मिनट देर से पहुंच पाता है। उस छात्र के घर तथा विद्यालय के बीच दूरी कितनी है ?
Qs. अपनी समान्य चाल की तुलना मे उसकी 6/7 चाल से चलने पर, एक व्यक्ति 25 मिनट देरी से पहुंचता है। तदनुसार उस व्यक्ति का उस दूरी तक चल पाने का सामान्य समय कितना
Qs. 3 संख्याओं में पहली तथा दूसरी संख्याएँ तीसरी संख्या से कमशः 30% तथा 37% कम है। दूसरी संख्या, पहली संख्या की तुलना में कितनी कम है
Qs. एक वृत्त की त्रिज्या ज्ञात करें, जिसका क्षेत्रफल 616 वर्ग सेमी. हो
Qs). Zinc and copper are in the ratio of 5:3 in 200 gm of an alloy How much grams of copper be added to make the ratio as 3:5 ?
अगर आपको यह जानकारी हैल्पफुल लगी हो तो हमे PlayStore पर 5 Star रेंटिग और अच्छा-सा Review जरूर लिखे ।
[ If You Like this information helpful, then we must write 5 Star Rating and a good review on PlayStore. ]
ताकि ओर बच्चे भी इस बेहतरीन ऐप से पढ सके आपका एक Review और 5 Star Rating मुझे Motivation देगी ओर मै नयी चीजे लाने की ओर मेहनत करूगा ।
[ So that children can also read through this great app, your one review and 5 Star Rating will give me Motivation and I will work hard to get new things.]