October Highlights Quiz – Set-6
Qs. राजनाथ सिंह ने किस राज्य में राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी
[Rajnath Singh laid the foundation stone of the new terminal building of Rajmata Vijayaraje Scindia Airport in which state?]
Qs. किस देश के वैज्ञानिकों ने नोवाक जोकोविच के नाम पर बीटल का नाम रखा
Which country’s scientists named the beetle after Novak Djokovic?
Qs. भारत का पहला एलुमिनियम फ्रेट रेक का उद्घाटन किस रेलवे स्टेशन पर किया गया
India’s first aluminum freight rake was inaugurated at which railway station?
Qs. किस राज्य ने संविदा भर्ती को समाप्त किया
Which state abolished contract recruitment
Qs. विश्व में मछली के उत्पादन में कौन-सा देश शीर्ष स्थान पर रहा
Which country has topped in the production of fish in the world?
Qs. UN की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा गरीब किस देश में है
Which country has the most poverty according to the UN report?
Qs. नेशनल मैरिटाइम हेरिटेज कंपलेक्स किस राज्य में बनाया गया
In which state the National Maritime Heritage Complex was built?
Qs. भारत में किस वर्ष तक कोयले के आयात को बंद करने की घोषणा की
By which year the import of coal was announced in India
Qs. DARPG द्वारा जारी शिकायत निवारण सूचकांक में शीर्ष स्थान पर कौन रहा
Who topped the Grievance Redressal Index released by DARPG?
Qs. किस राज्य ने गिद्धो के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया
Which state has formed a panel for the protection of vultures?
Qs. भारत में अगली पीढ़ी की अग्नि प्लास्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कहां से किया
Where was the successful test of the next generation Agni plastic missile in India?
Qs. हरून रिपोर्ट 2022 के अनुसार भारत के सबसे उदार व्यक्ति कौन बने
According to the Haroon Report 2022, who became the most generous person in India?
Qs. किस देश ने राष्ट्रपति की शक्तियां को कम करने वाला संवैधानिक संशोधन बिल पारित किया
Which country passed the constitutional amendment bill reducing the powers of the President
Qs. न्यूयॉर्क शहर में किस वर्ष से दिवाली पर स्कूलों में अवकाश होगा
From which year New York City will have a school holiday on Diwali?
Qs. भारत की पहली माइग्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम का उद्घाटन किस शहर में किया गया
India’s first Migration Monitoring System was inaugurated in which city?
अगर आपको यह जानकारी हैल्पफुल लगी हो तो हमे PlayStore पर 5 Star रेंटिग और अच्छा-सा Review जरूर लिखे ।
[ If You Like this information helpful, then we must write 5 Star Rating and a good review on PlayStore. ]
ताकि ओर बच्चे भी इस बेहतरीन ऐप से पढ सके आपका एक Review और 5 Star Rating मुझे Motivation देगी ओर मै नयी चीजे लाने की ओर मेहनत करूगा ।
[ So that children can also read through this great app, your one review and 5 Star Rating will give me Motivation and I will work hard to get new things.]